कांग्रेस देश को चिमनी चम्बल युग मे ले गई – गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

Share on:

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान में कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस नेता पॉलिटिकल पर्यटन के लिए गए थे। कांग्रेस की टीम के लोग थे, सदस्यता का कहकर कुछ और किया। कमलनाथ की आंधी अपनी ही सरकार को ले उड़ी। कांग्रेस बस बड़ी बैठक कर सकती है, प्रदर्शन बड़ा नहीं कर सकते। कांग्रेस पार्टी और नेता सिर्फ ट्वीट कर सकते हैं, पार्टी कांग्रेस का लोकतंत्र नहीं बचा पाई, देश का क्या बचाएंगे। कांग्रेस जांच दल के दतिया दौरे पर कहा कि एक भी झूठा प्रकरण होतो मीडिया के सामने लाये हैं, एक भी प्रकरण झूठा नहीं है, माफियाओं के लिए जा रहे हैं नेता।

भाजपा ने बिजली उपलब्ध कराई, कांग्रेस देश को चिमनी चम्बल युग मे ले गयी है, हमने सम्बल जैसी योजनाएं दी हैं जिससे लोगों को राहत मिली। या तो कांग्रेस मुक्त भारत होगा या गांधी मुक्त कांग्रेस होगी। एनईईटी परीक्षा पर कांग्रेस के विरोध पर कहा- यह परीक्षा बहुत ज़रूरी इससे जनभागीदारी के काम होते हैं। दिगविजय को पार्टी उच्चस्तरीय समिति में शामिल किए जाने पर तंज कसा- दिग्विजय हमेशा से उच्च स्तरीय हैं उनकी बातों से भी जाहिर होता है। कलाबजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, शिकायत मिलने पर थानों पर भी होगी कार्रवाई।