नई दिल्ली- पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है| साथ ही दिल्ली कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार का विरोध कर रही है| बता दे कि रविवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने साइकिल मार्च निकाला और सभी सांसदों को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कराने के लिए ज्ञापन सौंपा|
अनिल चौधरी ने कहा कि,”पेट्रोल-डीजल के रेट 80 रुपये के पार हैं| इस रेट में लगभग 50 रुपये का मुनाफा सरकारें ले रही हैं| उन्होंने ये भी कहा कि 18 रुपये से ज्यादा दिल्ली सरकार और 30 रुपये से ज्यादा मुनाफा सरकार ले रही है| चौधरी ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हम आज सांसदों और विधायकों के घर जाकर कीमतें कम कराने की अपील करते हुए ज्ञापन भी सौंप रहे हैं|
अनिल चौधरी ने पेट्रोल की कीमतों पर से वैट घटाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की और ज्ञापन सौपा| सांसद संजय सिंह ने कहा कि तेल की कीमतों में स्थिरता लाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है| निश्चित तौर पर सरकार को इस पर विचार करना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके| उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि इसका ठीकरा सिर्फ दिल्ली सरकार पर फोड़ना गलत है|
बता दे कि एक महीने में लगातार 22 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ| जिसके चलते पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये और डीजल की कीमत 11.14 रुपये बढ़ी है| यही कारण हे कि कांग्रेस ने 29 जून को पेट्रोल और डीजल की हर रोज बढ़ती कीमतों को लेकर देश में प्रदर्शन किया|