कांग्रेस ने किया किसान आंदोलन का समर्थन, राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस देगी हर किसान को MSP की गारंटी

Share on:

दिल्ली कूच को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे है। इन मांगों के दो साल बाद भी भारत सरकार इन पर कोई सख्त फैसला नहीं ले पाई है। दो साल के बाद भी किसान अपनी अधूरी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर अपनी बातों से पलट गई है।

इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने किसानों से वादा किया है कि कांग्रेस उन्हें न्याय देगी। राहुल गाँधी ने अपने एक्स हैंडल पर किसानों के समर्थन में लिखा कि किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है। कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।

बता दें कि आज किसानों का विरोध प्रदर्शन काफी बढे स्तर पर चल रहा है। दिल्ली की नजदीकी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया है। क्यूंकि सरकार नहीं चाहती है कि किसान दिल्ली में प्रवेश करें इसीलिए सरकार ने दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। हालांकि, बीतें कल यानी 12 फरवरी को किसानों के साथ केंद्रीय मंत्रियों के मीटिंग हुई जो बेनतीजा रही। इसके बाद से ही किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया था। इस बात पर किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को लेकर सीरियस नहीं है। सरकार के मन में खोट है। वह सिर्फ टाइम पास करना चाहती है। हम सरकार के प्रस्ताव पर विचार करेंगे, लेकिन आंदोलन पर कायम हैं।