क्राइम ब्रांच ग्वालियर को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल, क्राइम ब्रांच ने मिर्ची बाबा को गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मिर्ची बाबा के खिलाफ भोपाल के महिला थाने में किसी महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया था। इसी मामले में भोपाल पुलिस ने ग्वालियर जाकर कथित बाबा मिर्ची को अरेस्ट किया है।
Also Read – तेलंगाना : भाजपा नेता का पंखे से लटकता मिला शव, आत्महत्या की है आशंका
घटना मार्च 2022 की बताई जा रही है, महिला का कहना है कि महिला बाबा से मिली थी उसे बच्चे नहीं हो रहे थे, इसी का फायदा उठाते हुए बाबा ने उसे अपने चंगुल में फँसाया और दुष्कर्म किया, बाबा ने महिला को बाद में धमकाया और किसी को भी यह बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
जानकरी के मुताबिक, ये फर्जी और ढोंगी बाबा है। जो पहले कंडेक्टर था और अब भिखारियों का समूह इकट्ठा कर कथित धर्मगुरु बन गया है। कुछ नेताओं का सहयोग मिलने से वह धर्मगुरु बन गया है। साथ ही ऐसी जानकारी भी मिली है कि भोपाल में भी इसके महिलाओं के साथ कई गंदे फोटो वायरल हुए थे।