संकट में कांग्रेस, खुशबू सुंदर ने कई बड़े नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, दिया इस्तीफ़ा

Akanksha
Published on:

चेन्नई : कांग्रेस पार्टी की जानी-मानी नेता खुशबू सुंदर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है और इस संबंध में खुशबू सुंदर ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी लिखी है. खुशबू सुंदर ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर कई बड़े आरोप भी लगाए है. अभिनेत्री से राजनेता बनी खुशबू सुंदर के अब भाजपा में आने की अटकलों को भी अधिक बल मिलने लगा है. हालांकि वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली बातों से बचती हुई नज़र आई है. बता दें कि खुशबू ने 2014 में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट न मिलने के बाद से वे पार्टी से नाराज चल रही थी.

सुंदर ने सोनिया को लिखी अपने एचईटी में बताया है कि कांग्रेस के बड़े स्तर पर बैठे लोगों का उन पर दबाव है. शीर्ष पर आसीन नेता जमीनी स्तर के आम लोगों से कोई जुड़ाव नहीं रखते हैं. बता दें कि इस संबंध में खुशबू सुंदर रविवार को दिल्ली आ गई थी. जबकि आज सुबह उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया.

बता दें कि खुशबू सुंदर का इससे पहले भी राजनीति से नाता रहा है. वे तमिलनाडु की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी मानी जाने वाली डीएमके से भी जुड़ीं रही है. उन्होंने 2010 में डीएमके का दामन थामा था. 4 साल तक डीएमके में रहने के बाद 2014 में उन्होंने पार्टी से दूरी बना ली. वहीं जब 2014 में वे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिली तो इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गई. अब कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी में वे शामिल हो सकती है.