BJP विधायक शर्मा के बेतुका बयान पर बोली कांग्रेस, फ़ुर्सती तो आप हो ही, झूठे भी कितने बड़े हो..?

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर व भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के उस बयान ,जिसमें वह देश और प्रदेश में बाढ़ व सूखे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं ,पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति व बुद्धि पर अब तरस आ रहा है ? ये लोग पूरी तरह से मानसिक दिवालिया हो चुके हैं , इन्हें अच्छे चिकित्सकों की जरूरत है ? भाजपा नेतृत्व को खुद ही अच्छे चिकित्सकों का एक दल बनाकर ,एक शिविर लगाकर ,अपने इन नेताओं के मानसिक दिवालियापन का इलाज करवाना चाहिए क्योंकि भाजपा नेताओं के इन उल-ज़लुल बयानों के कारण देशभर में भाजपा की स्थिति हास्यादपद हो रही है ?

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1423227582258978819

सलूजा ने कहा वैसे भी रामेश्वर शर्मा ने यह कहकर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का अनुसरण ही किया है क्योंकि खुद कमलनाथ सरकार के समय शिवराज सिंह जी प्रदेश में बारिश नहीं होने का कारण कमलनाथ सरकार को बता चुके हैं ? वही भाजपा के एक अन्य मंत्री बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जी के 15 अगस्त 1947 के लाल किले से दिए भाषण को जिम्मेदार बता चुके हैं ? शिवराज सरकार के मंत्रियों के भी उल-ज़लुल बयान व हरकतें रोज प्रदेश की जनता देख ही रही है ? कोई सेल्फी की दर तय कर देता है ,कोई नाली-गटर में उतर जाता है ,कोई खंबे पर चढ़ जाता है ,कोई आरक्षण को चुनौती दे देता है ,कोई आरक्षण का त्याग कर देता है ?

सलूजा ने कहा कि रामेश्वर शर्मा कह रहे हैं कि कांग्रेस ने अटल जी का नदी जोड़ो का सपना पूरा नहीं किया तो उन्हें यह जान लेना चाहिए कि देश में पिछले 7 वर्ष से उन्हीं की पार्टी की सरकार है ,मध्यप्रदेश में भी पिछले 16 वर्षों से उन्हें की पार्टी की सरकार है तो अपनी ही पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेई जी का सपना पूरा करने के लिए उन्हें किसने रोका है ? क्यों उनकी पार्टी अटल जी का सपना पूरा कर नहीं पा रही है और क्यों अटल जी के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेस की ओर देख रही है ?
रामेश्वर शर्मा ने तो ऐसा बयान देकर खुद अपनी ही पार्टी का मजाक उड़ाया है ?