नड्डा पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी अध्यक्ष किसानों को गुमराह करने की कर रहे कोशिश

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वह नये कृषि कानूनों पर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल, केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध करने के बाद नड्डा ने उनकी आलोचना करते हुए एक वीडियो शेयर किया। जिसके बाद कांग्रेस का बयान सामने आया।

वही, कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, राहुल पर निशाना साधने से पहले भाजपा प्रमुख यह तो जान लेते कि आलू पर एमएसपी नहीं होता है और उनसे पूछा कि देश में पर्याप्त आलू होने पर सरकार को इसका आयात क्यों करना पड़ा।

सुरजेवाला ने कहा कि, ”नड्डा जी, बरगलाने से पहले ये तो जान लेते कि आलू का एमएसपी नहीं होता। और…कृषि क्षेत्र में सुधार हम भी चाहते हैं लेकिन तीन काले क़ानूनों से किसान के जीवन पर जो हमला किया है, सवाल उसका है।” उन्होंने कहा कि, ”हां, ये भी बताएं कि देश के किसान को छोड़ आप 10 लाख टन आलू विदेश से क्यों आयात कर रहे हैं?”

बता दे कि, रविवार को जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए पुराना वीडियो शेयर किया था और आरोप लगाया था कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर वह ‘राजनीति’ कर रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ”ये क्या जादू हो रहा है राहुल जी? पहले आप जिस चीज की वकालत कर रहे थे, अब उसका ही विरोध कर रहे है. देश हित, किसान हित से आपका कुछ लेना-देना नहीं है। आपको सिर्फ राजनीति करनी है। लेकिन आपका दुर्भाग्य है कि अब आपका पाखंड नहीं चलेगा। देश की जनता और किसान आपका दोहरा चरित्र जान चुके हैं।”