Rajasthan: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की अपने 21 प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट

bhawna_ghamasan
Published on:

Rajasthan: राजस्थान कांग्रेस में रविवार देर रात 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। कोटा उत्तर से शांति धारीवाल को टिकट, कोटा दक्षिण से राखी गौतम, रामगंजमंडी में नए चेहरे के रूप में महेंद्र राजोरिया को प्रत्याशी बनाया गया।

इसी के साथ कांग्रेस ने अपने सभी 200 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस आखिरी लिस्ट में बड़ा नाम शांति धारीवाल का शामिल हैं जिन्हें पार्टी ने कोटा नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 33, दूसरी सूची में 44, तीसरी सूची में 19, चौथी सूची में 56, पांचवी सूची में 5, छठी सूची में 23 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। शुरुआत की 6 सूचियों में कांग्रेस ने कई बड़े नेताओं के टिकट काटे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओएसडी लोकेश शर्मा और प्रदेश सरकार में कद्दावर मंत्री महेश जोशी को भी टिकट नहीं दिया गया। वहीं आखिरी लिस्ट में शांति धारीवाल को टिकट मिला है।