मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

bhawna_ghamasan
Published on:

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना समेत इस साल के आखिर में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के चलते कांग्रेस ने आज यानी नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

यहां देखें मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट

 

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 144, छत्तीसगढ़ में 30 और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस ने पहले ही इस बात की जानकारी दे दी थी कि श्रद्धा खत्म होते ही नवरात्रि के पहले दिन ही वह अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर देंगे।

यहां देखें छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की लिस्ट

 

सूची के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से ही चुनाव लड़ेंगे। सूची जारी करते हुए कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है, सभी को प्रचंड जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।