हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ईडी, सीबीआई अब नहीं बची सरकारी एजेंसियां

Meghraj
Published on:

ईडी के द्वारा बीतें कल यानी बुधवार देर रात को झारखण्ड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके चलते एक बार फिर पक्ष-विपक्ष में जुबानी लड़ाई शुरू हो गयी है। आपको बता दें कि बीतें कल ईडी के अधिकारी जमीन घोटाले मामले में सोरेन से करीब 8 घंटो से पूछताछ कर रहे थे। ईडी ने आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसी ईडी पर सवाल उठाए है। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने कहा कि ईडी, सीबीआई, आईटी आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं। खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा “विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता- भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है। सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं। विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा।”

उन्होंने कहा “हेमंत सोरेन जी को ईडी लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है। भाजपा को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है। जनता हर जुल्म का जवाब देगी।”