कांग्रेस ने उठाए कंप्यूटर बाबा की कार्यवाही पर सवाल, कहा- अब शैतान दिखने लगे

Share on:

इंदौर में आज कंप्यूटर बाबा के खिलाफ शिवराज सरकार द्वारा कार्यवाही की गई। जिसमें उनके अतिक्रमण हटाने के पूर्व सभी सामान सुरक्षित ढंग से निकाला गया। वहीं कार्यवाही में बाधा उत्पन्न किए जाने पर कंप्यूटर बाबा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। अब इन पर सवाल उठाते हुए पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

खुद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें राज्यमंत्री बनाया था उस समय वो बीजेपी के लिए संत थे लेकिन अब शैतान दिखने लगे। शिवराज सरकार ने कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है और उसे ढहा दिया है। पिछले 15 साल की सरकार में उन्हें अवैध निर्माण नहीं दिखा। 15 साल जब एक व्यक्ति बीजेपी के काम गिनाता था तो संत था, लेकिन अब वही शैतान दिखने लगा।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन को कंप्यूटर बाबा के सम्बंध में निरंतर शिकायतें मिल रही थी। प्रशासन को यह भी शिकायत मिली कि एयरपोर्ट क्षेत्र में अनेक विवादित भूमियों पर क़ब्ज़ा किया जा रहा है। साथ ही सुपर कॉरिडोर में वन क्षेत्र में भी अवैध क़ब्ज़ा किए जाने के शिकायत मिली। वहीं प्रशासन को कंप्यूटर बाबा के अनेक बैंक एकाउंट की शिकायत भी मिली है। जिसमें बताया गया है कि इन खातों में असामान्य रूप से राशियां जमा की गई है। इसकी जाँच भी की जा रही है और जाँच उपरांत आयकर विभाग को भी इसमें शामिल किया जाएगा प्रशासन द्वारा अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर क़ब्ज़ायी गई ज़मीन की जाँच आरंभ कर दी गई है।