भाजपा के बूथ विस्तारक कार्यक्रम पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा BJP की वजह से फ्लॉप हुआ आयोजन

Share on:

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आज भाजपा के बूथ विस्तारक कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का यह कार्यक्रम , जिसके तहत हर भाजपा नेता के 100-100 घंटे बूथ पर दिए जाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे , महाफ्लॉप साबित हुआ है और भाजपा के तमाम नेताओं ने ही इस कार्यक्रम से दूरी बनायी।

सलूजा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने जब यह कार्यक्रम घोषित किया गया था , तब दावा किया गया कि इसमें भाजपा के तमाम नेता 100-100 घंटे बूथ पर देंगे और ऐसे 20 हज़ार कार्यकर्ता 100-100 घंटे देकर 20 लाख घंटे पूरा करेंगे।दावा किया गया था कि शिवराज जी से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री , प्रदेश के सभी मंत्रीगण , तमाम बड़े नेता इस कार्यक्रम में 100-100 घंटे देंगे।

Also Read – Lata Mangeshkar: फिर गंभीर हुई लता मंगेशकर की हालत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

घोषणा की गयी थी कि 20 जनवरी से प्रारंभ होकर यह कार्यक्रम 30 जनवरी तक चलेगा लेकिन जब 30 जनवरी तक भी नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनायी और अपनी दिखावटी उपस्थिति ही दर्ज करवायी तो इसकी समय सीमा को बढ़ाकर उसे 5 फरवरी 2022 तक किया गया लेकिन आज इस कार्यक्रम की समय सीमा समाप्त हो जाने के बाद भी किसी भी भाजपा नेता ने इस कार्यक्रम के तहत अपने 100-100 घंटे बूथ पर पूरे नहीं किए।

उसके पीछे भाजपा की गुटबाजी व अंतर्कलह बड़ा कारण है और चूँकि यह कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जारी किया था ,इसलिए तमाम भाजपा नेताओं ने इसका बहिष्कार करते हुए , इस कार्यक्रम से पूरी तरह से दूरी बनायी और अकेले वीडी शर्मा ही घूमते रहे।

Also Read – Indore News: अवैध रूप से संचालित 36 होटलों पर निगम का एक्शन, थमाया गया नोटिस

सलूजा ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह चौहान से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्रियो नरेंद्र सिंह तोमर ,ज्योतिरादित्य सिंधिया ,फग्गन सिंह कुलस्ते ,प्रह्लाद पटेल एवं मध्य प्रदेश के तमाम मंत्रियों व सभी बड़े नेताओं ने इस कार्यक्रम में सिर्फ दिखावटी उपस्थिति ही दर्ज करवायी , किसी भी नेता ने अपने हिस्से के 100 घंटे पूरे नहीं किए।

इसके पीछे कारण यह है कि भाजपा के नेता सत्ता के अहंकार व नशे में अहंकारी हो गए हैं।कोई भी भाजपा नेता महंगी गाड़ियों से ज़मीन पर उतरना नहीं चाहता है , जनता के बीच में जाना नहीं चाहता है ,मैदान में दिखना नहीं चाहता है ,बंगलो से बाहर निकलना नहीं चाहता है ,धूप में घूमना नहीं चाहता है , सबका ध्यान सिर्फ़ भ्रष्टाचार और घोटालों में ही लगा हुआ है , इसलिए तमाम नेताओं ने इस कार्यक्रम से दूरी बनायी।

सलूजा ने भाजपा से सवाल पूछते हुए कहा है कि भाजपा स्पष्ट करें कि प्रदेश के किस-किस नेता ने किस-किस दिनांक व किस स्थान पर इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है और किस-किस नेता ने कितने-कितने घंटे इस कार्यक्रम को लेकर दिए है…?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस पर आंदोलनों को लेकर झूठे आरोप तो लगा रहे हैं लेकिन वह अपने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब ज़रूर दें और बताये कि इस कार्यक्रम में किस-किस नेता ने कितने-कितने घंटे बूथ पर दिए हैं ,उसकी जानकारी वो सार्वजनिक करें।