कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा टला, सामने आई ये बड़ी वजह

ashish_ghamasan
Published on:

भोपाल। मध्य प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है कुछ ही महीनों में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। अभी तक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।

मध्यप्रदेश में एक तरफ शिवराज सरकार कई बड़े ऐलान करके सभी को साधने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लोगों के बीच पहुंचकर कई बड़े-बड़े बातें करते नजर आ रहे हैं। विधानसभा चुनाव की आहट सुनते ही दल-बदल के काम भी शुरू हो गए।

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई बड़े नेताओं के दौरे भी मध्यप्रदेश में होने वाले है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 21 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के दौरे पर आई थी। प्रियंका गांधी ने यहां मेला ग्राउंड में सभा भी ली थी। वहीं 13 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा तय हुआ था।

लेकिन अब खबर आ रही है कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा 13 अगस्त को नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तय होने के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि, अगस्त महीने में ही उनके दौरे की अगली तारीख तय की जा सकती है। अगस्त के महीने में बुदेलखंड में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अगस्त के पहले सप्ताह में ही अखिलेश यादव भी सागर पहुंच रहे हैं।