सतना में बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे- ‘BJP का नारा- सबका साथ, सबका विकास, सबका विनाश’

Meghraj
Published on:

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के खत्म होने के बाद सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अगले चरण के लिए चुनाव प्रचार करने लगे है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश दौरे पर आने वाले थे। हालांकि, कुछ निजी कारणों की वजह से उन्हें अपना सतना दौरा रद्द करना पड़ा।

इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना पहुंचे और उन्होंने जनता को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि मैंने कई जगहों का दौरा किया। वे जहां भी गए लोगों का मुख्य मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी ही था। महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है। कोई भी खुश नहीं है। सिर्फ एक आदमी मोदी खुश है।

उन्होएँ आगे कहा कि लोग गरीबी में रहें, उन्हें भोजन न मिले, उनकी आय न बढ़े, यही मोदी का मुख्य उद्देश्य है। उनका नारा है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विनाश। BTI मैदान पर उन्होंने कहा, ‘मुझे दुख है कि राहुल नहीं आ सके। उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे सतना जाना है। अब इसकी भरपाई अगर कोई कर सकता है तो सिर्फ आप ही कर सकते हैं।’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि भले ही डॉ. अंबेडकर ऊपर से उतर जाएं, लेकिन संविधान नहीं बदलेगा। ये मेरे शब्द नहीं हैं, ये उनके शब्द हैं। आपने सुना और पढ़ा होगा। मैं पूछता हूं कि अगर ये सच है तो आपके सांसद क्यों कहते हैं, भागवत क्यों कहते हैं, विधायक क्यों कहते हैं कि हमें दो-तिहाई बहुमत दीजिए, हम संविधान बदल देंगे। वे यही कहते हैं। क्या आप ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व को वोट देंगे?