कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बीजेपी सरकार पर किया हमला, बोले- BJP सरकार ने अकाउंट किए फ्रीज, पार्टी के पास खर्च करने को पैसे नहीं

Meghraj
Published on:

देश में मई-जून के महीने में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते देश की दोनों बड़ी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में बहसबाज़ी शुरू हो गई है। दोनों के दिग्गज नेता देश के अलग-अलग राज्यों में चुनावी रैली और सभा कर रहे है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी पार्टी इस समय पैसे की कमी से जूझ रही है।

‘अब हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने जिन बैंक खातों में डोनेशन से मिला पैसा रखा, बीजेपी सरकार ने उन सब्भी अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। यह पार्टी का पैसा था जो आम लोगों ने चंदे के रूप में पार्टी को दिया था। अब हमारे पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं हैं।

‘क्या ये निष्पक्ष चुनाव होगा?’

कल बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी के द्वारा हमारे पार्टी के चार बैंक अकाउंट बंद किए गए हैं। इन चार बैंक अकाउंट यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, दिल्ली कांग्रेस और AICC के अकाउंट शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस तरह अकाउंट बंद किए जाएं तो क्या ये निष्पक्ष चुनाव होगा?