कांग्रेस पार्टी बहुत सोच-समझकर पार्षद पद के टिकट दे, कई फूल-छाप कांग्रेसी पहुंचा सकते है नुकसान

Share on:

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेन्द्र सिंह यादव ने बताया है की कई फूल-छाप कांग्रेसी, कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद का टिकट लेने की जुगाड़ मे है। इनमे से कई तो कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अपना नामांकन वापस ले सकते है और भाजपा को निर्विरोध चुनाव जितने का मौका दे सकते है।

यादव ने कहा की पिछले नगर निगम चुनाव मे भरत रंघुवंशी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट मिलने के बाद सौदेबाजी कर कांग्रेस पार्टी को धोखा दिया था,ऐसे धोखेबाज से कांग्रेस पार्टी सतर्क रहे। यादव ने कहा की कई पार्षद का टिकट मिलने बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुप्त रूप से समझोता कर सौदेबाजी कर भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने मे मदद करते है ऐसे लोगो को भी टिकट देने मे सतर्कता रखे।

Must Read- कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने किया बड़ा वादा, नगर निगम के सभी मस्टर कर्मचारियों को 1 महीने में नियमित करने की कही बात

यादव ने कहा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , इंदौर प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं चयन समिती के सभी सदस्यो से मांग करते है की टिकट चयन मे उन कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्राथमिकता दी जाये,जो जमीनी,सक्रिय है और बरसो से कांग्रेस के आंदोलनो मे शामिल होकर कांग्रेस का काम कर रहे है। यादव ने कहा है की जो पार्टी मे निष्किय रहे है और चुनाव लड़ने मे असमर्थ है भाजपा से मुकाबला नही कर सकते है ऐसे कई प्रत्याशियों की कई वरिष्ठ नेताओ ने सिफारिश की है जिन नेताओ ने ऐसे प्रत्याशियो के लिए शिफारिश की उन नेताओ से शपथ-पत्र लेकर उन्हे जिताने की जिम्मेदारी भी दी जाये।