कांग्रेस द्वारा PM मोदी की रैली का विरोध, पुलिस ने किया था इनकार, डिप्टी CM ने कहा- मामला कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा

Share on:

कर्नाटक कांग्रेस ने आज शाम बेंगलुरु में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया था। हालांकि, इससे पहले ही पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, रिजवान और अरशद शामिल हैं।
पुलिस ने कहा कि हमने पहले ही विरोध प्रदर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज दो राज्यों में 4 चुनावी रैलियां है जिसमे से 2 जनसभाएं महाराष्ट्र में हैं, जबकि 2 रैलियां कर्नाटक में हैं। प्रधानमंत्री सबसे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ और फिर परभणी में चुनाव प्रचार करेंगे। परभणी के बाद वह कर्नाटक जाएंगे जहां पीएम का दो जगहों पर जनसभा करने का कार्यक्रम है।

वही पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री को यहां आकर पार्टी के लिए प्रचार करने का पूरा अधिकार है। साथ ही पीएम को हमारे टैक्स पर भी बताना होगा, ये हमारा अधिकार है, भादरा जल परियोजना के लिए बजट में जो पैसा आवंटित किया जाना था वह क्यों नहीं दिया गया? इन सबका जवाब उन्हें देना होगा। हम किसी का समर्थन नहीं करना चाहते। मामला कोई भी हो, कानून अपना काम करेगा।