कांग्रेसी विधायक शुक्ला का पीएम मोदी से आग्रह, इंदौर को बचने के लिए की ये मांग

Share on:

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इंदौर में कोरोनावायरस के संक्रमण से बिगड़ते हालात को नियंत्रण में लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इंदौर के लिए 10,000 तोसी इंजेक्शन मांगे हैं। कोरोना के संक्रमण के इस दौर में संक्रमित व्यक्तियों और उनके परिवार जनों के लिए मददगार व्यक्तित्व के रूप में उभर कर सामने आए विधायक संजय शुक्ला के द्वारा इंदौर के पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।

कल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को 10 ऑक्सीजन जनरेटर मशीन भेंट करने के साथ ही उनके द्वारा रेडमें सिविर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर भी लगातार कोशिश की जा रही है। इन कोशिशों के बीच ही विधायक संजय शुक्ला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी भेजी है। अपने पत्र में कांग्रेस विधायक ने लिखा है कि इंदौर और मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। कई मरीजों को इंजेक्शन की जरूरत पड़ रही है, लेकिन इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

कई मरीज इंजेक्शन के न लगने से दम तोड़ते जा रहे हैं। कई गंभीर मरीजों को तोसी tocilizumab 400 इंजेक्शन लगाना जरूरी है। प्राइवेट तो दूर सरकारी अस्पतालों में भी यह इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस स्थिति के प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और इंदौर के गंभीर मरीजों के लिए इंजेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।

अकेले इंदौर के लिए ही 10000 इंजेक्शन की जरूरत है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप गंभीर मरीजों की खातिर इस इंजेक्शन की उपलब्धता करा पाएंगे। इस पत्र में ही शुक्ला के द्वारा रेमडीसीविर इंजेक्शन कि इंदौर में कमी के मामले को भी प्रमुखता के साथ उठाया गया। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में इंदौर में नहीं मिल रहे हैं।सरकारी अस्पतालों में भी उक्त इंजेक्शन नहीं मिल रहे हैं। कृपया इस मामले में भी मध्य प्रदेश के नागरिकों का सहयोग करते हुए इंजेक्शन उपलब्ध कराएं।