कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला की रिपोर्ट नेगेटिव आई

Mohit
Updated on:

इंदौर : कांग्रेस खेमे के विधायक संजय शुक्ला के परिवार में कोरोना की एंट्री के बाद से ही चारों ओर पूरे परिवार में कोलाहल मच गया था । हालांकि अब शुक्ला परिवार के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है । दरअसल भाजपा  के वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला के परिवार से भाजपा  नेता गोलू शुक्ला, बब्बी शुक्ला के पुत्र के कोरोना संक्रमित होने के बाद पूरे शुक्ला परिवार चिंतित था।

जिसके बाद परिवार के 48 सदस्यों की जांच की  गयी। जिसमे  शुक्ला परिवार में दो सदस्य और कोरोना संक्रमित पाए गए  है। गोलू शुक्ला के दूसरे पुत्र और बब्बी शुक्ला की पत्नी, बाकी सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही विधायक संजय शुक्ला,पत्नी, दोनों पुत्र की जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है।