इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस के इंदौर के विधायक संजय शुक्ला ने धन्यवाद दिया है। शुक्ला ने कहा कि कोरोना के मरीजों को राहत देने के लिए यही तरीका सबसे सही है। विधायक शुक्ला कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दूसरे दौर में लगातार अस्पताल और मुक्तिधाम का दोरा कर रहे हैं । इस दौरान एक तरफ जहां अस्पताल में भर्ती होने के लिए तड़पते हुए मरीजों और उनके परिजनों से शुक्ला की मुलाकात हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती मरीज भी ऑक्सीजन से लेकर इंजेक्शन तक के लिए गुहार लगाते हुए नजर आए ।
इन स्थितियों को देखकर शुक्ला के द्वारा पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन के अधिकारियों और इंदौर के प्रमुख भाजपा नेताओं से इस बात के लिए आग्रह किया जा रहा है कि कनाडिया रोड के सेवा कुंज अस्पताल के साथ एमवाय अस्पताल की ऊपर की दो मंजिल और चाचा नेहरू अस्पताल मैं कोरोना के मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार शुरू कर दिया जाए । इसके साथ ही शुक्ला के द्वारा कैंसर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल आदि को भी उपचार का केंद्र बनाने के लिए आवाज उठाई गई ।
शुक्ला के द्वारा की जा रही मांग को राजनीति के नजरिए से देख कर प्रशासन के अधिकारी और भाजपा के नेता इन मांगों को नकारने में लगे रहे। हाल ही में मंगलवार को बंगाल के चुनाव से फ्री होकर विजयवर्गीय इंदौर पहुंचे तो उसी दिन शुक्ला उनके पास भी मदद मांगने के लिए पहुंच गए थे। शुक्ला का कहना था कि संक्रमण के इस दौर का मुकाबला हम सबको मिलकर करना है इसके लिए राजनीति को अलग रख दो । यही कारण है कि विजयवर्गीय के पास जाकर शुक्ला ने न केवल मदद मांगी बल्कि इन सारे स्थानों पर उपचार की व्यवस्था शुरू करने का आग्रह विजयवर्गीय से किया।
कल जब विजयवर्गीय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की तो उस बैठक में उन्होंने इन सारे स्थानों पर कोरोना के मरीजों के उपचार को शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । विजयवर्गीय के द्वारा निर्देश दिए जाते ही अधिकारियों के द्वारा इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है । इस स्थिति पर कांग्रेसी विधायक शुक्ला ने विजयवर्गीय को धन्यवाद दिया है। शुक्ला ने कहा कि कोरोना से पीड़ितो को राहत दिलाने के लिए इन सभी सेंटर पर उपचार को शुरू करना वक्त की जरूरत है। इस जरूरत को भाजपा के दूसरे नेता राजनीति के चश्मे से देखकर समझ नहीं पा रहे थे। विजय वर्गीय के द्वारा पहले शहर फिर राजनीति की लाइन पर चलते हुए सही मांग को तत्काल स्वीकार किया गया है । इससे कम से कम 500 बेड मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध हो सकेंगे।