आज जारी नहीं होगी कांग्रेस की लिस्ट, कमलनाथ ने बताया क्या है अगला प्लान

Share on:

MP Election 2023 : आने वाले 2 महीने में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है, लेकिन अभी तक कांग्रेस की तरफ से अपने एक भी प्रत्याशी की सूची जारी नहीं की गई है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से तीन सूची के माध्यम से 79 प्रत्याशी घोषित किया जा चुके हैं। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी भी अपने 39 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।


लेकिन कांग्रेस का सभी को इंतजार है पिछले काफी समय से चल रहा था कि कांग्रेस द्वारा शनिवार यानी कि आज अपने पहले लिस्ट जारी की जाएगी। लेकिन हाल ही में कमलनाथ में यह साफ कर दिया है कि कांग्रेस की लिस्ट अभी नहीं आएगी अभी और 6 से 7 दिन इंतजार करना होगा। उन्होंने बताया कि किस तरह से पार्टी ने 130 से 140 सीटों पर मंथन किया है और सभी के सुझाव जाने हैं।