कांग्रेस नेताओं ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोले – लाडली बहना की चमक दिखा सामाजिक पेंशन से हाथ खींचा

Share on:

इंदौर। चुनावी रंग में डूबी शिवराज सरकार ने प्रदेश की माली हालत पूरी तरह खस्ता कर दी आज मध्यप्रदेश सरकार पर 3:30 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज हो गया है। प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या विकराल हो गई है। इसके विपरित शिवराज सरकार पुनः सत्ता में वापसी को लेकर हर दिन नई चुनावी घोषणा और रेवड़ियां बाटने में व्यस्त है जबकि पुरानी योजनाओं में पैसा देने के लिए सरकार के पास राशि उपलब्ध नहीं वही कई योजनाओं में जिसमे केंद्र सरकार से पैसा आता था वह भी बंद हो गया है। इंदौर शहर की ही 2 लाख 2 हजार से अधिक सामाजिक पेंशन हित ग्रहि पिछले 3 माह से जिला और नगर निगम प्रशासन के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए है।

सामाजिक पेंशन हितग्रहियो की और से शिवराज सरकार पर करारा हमला बोलते हुए विधयाक संजय शुक्ला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा,मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला,प्रदेश सचिव राजेश चौकसे,इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे,गिरधर नागर,अफसर पटेल,संभागीय प्रवक्ता अमित कुमार चौरसिया, ने कहा की एक और शिवराज सरकार ने लाडली बहना योजना की शुरुआत कर पूरे प्रदेश में इसके प्रचार प्रसार में करोड़ों रुपया फूंक दिया। वही राज्य और केंद्र शासन से जरूरत मंद जनता को मिलने वाली विभिन्न पेंशेनो में पिछले तीन माह से भी अधिक हो गए है राशि नही डाली गई जिसके चलते लाखो लोग जो सामाजिक पेंशन पर आश्रित थे उनका जीवन कठिन हो गया है।

कांग्रेस नेताओ ने आरोप लगाते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार पूरी विफल हो गई है राज्य और केंद्र शासन से सामाजिक पेंशन के तहत वृद्धाव्यवस्था,दिव्यांग – निः शक्तजन,मुख्यमंत्री कल्याणकारी योजना, इंद्रा गांधी विधवा पेंशन,शेष परित्यकता,अविवाहित,निराश्रित, मातृ वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं में विगत 3 अथवा 6 माह से राशि नही डाली जा रही है। वही शिवराज सरकार लाडली बहना योजना का स्वांग रच इसके प्रचार प्रसार में लगी हुई है जबकि पहले से चल रही उक्त योजनाओं को नजरंदाज किया जा रहा है, जिसके चलते लाखो लोग जो इन योजनाओं पर आश्रित है उनका जीवन यापन दूरभर होगया है।

जिसको लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इंदौर कलेक्टर से मिलकर इंदौर शहर के २ लाख २ हजार हितग्रहियो की और से आपत्ति दर्ज करवाएगा।

कांग्रेस नेताओ ने कहा की आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति गवाह है, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश नहीं रहा यह भ्रष्ट प्रदेश बन चुका है, घोटाला प्रदेश बन चुका है। पूरे प्रदेश में भाजपा की लूटो कमाओ योजना चल रही है, 50% कमीशन खोरी का मध्य प्रदेश का व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का गवाह है, या शिकार है। हर महीने नए-नए घोटाले सामने आते है।

250 घोटाले तो अब तक सामने आ गए हैं, अगले तीन-चार महीने में पता नहीं और कितने घोटाले सामने आते हैं। शिवराज सरकार की झूठ की मशीन घोषणाओं की मशीन डबल स्पीड से चल रही है, रोज कुछ ना कुछ घोषणाएं करते हैं क्योंकि यह जानते हैं कि 4 महीने बाद जनता हमें विदा करना चाहती है और यह रिपोर्ट कार्ड बनाते हैं, अभी 10 दिन पहले इन्होंने रिपोर्ट कार्ड बनाया तो हमने कहा रिपोर्ट कार्ड नहीं रेट कार्ड बनाइयेगा, कि आप किस चीज का कितना पैसा लेते हैं, क्योंकि जनता आपका रेट जानना चाहती है 50% है या 60% कांग्रेस पार्टी शिवराज जी से पूछना चाहती है कि 3.30 लाख करोड रुपए का कर्ज लेकर आपने क्या किया आपने पिछले चार-पांच महीने में बड़े-बड़े ठेके दिए ताकि आपका कमीशन बन जाए जनता सब समझती है। आपने 18 सालों में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार और घर-घर में शराब दी है, यह शिवराज सिंह जी आपने दिया है। यह तस्वीर प्रदेश की असली तस्वीर है। आज मध्यप्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति पर 70 हजार से अधिक का कर्ज चढ़ा दिया है जो निरंतर बढ़ते जा रहा है।

संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा की शिवराज सरकार लाडली बहना का छलावा परोस कर अन्य योजनाओं में पैसा देना बंद कर दिया है। जिस वजह से सामाजिक पेंशन पर आश्रित जनता का जीवन कठिन हो गया है।