पहलवानों के अखाड़े पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बजरंग पुनिया और दीपक पुनिया से की मुलाकात

Suruchi
Published on:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के घर पहुंचे है। बता दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे है। छारा गांव पहलवान दीपक पूनिया का गांव है। इस दौरान राहुल गांधी के साथ बजरंग पूनिया और बेरी विधायक रघुबीर कादियान भी शामिल थे।

अखाड़ा पहुंचे राहुल का पहलवानों ने जोरदार स्वागत किया। जहां पर उन्होंने बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से बातचीत भी की। बताया जा रहा है कि दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती की शुरुआत की थी। बता दें राहुल गांधी ने पहलवानों के साथ बातचीत कर उनके खेल के बारे में जानकारी भी ली।

बता दें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। इस बीच विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन आवार्ड और मेजर ध्याचंद खेल रत्न छोड़ने की घोषणा कर दी।