सवाल उठा रहे कांग्रेस नेता गारंटी दे कि वो कोरोना को रोक लेंगे, हम लॉक डाउन हटा देंगे : नरोत्तम मिश्रा

Mohit
Published on:
narottam mishra

भोपाल : बीते दिनों कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। जिसके जवाब में आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा मीडिया के सामने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब राजनीति ट्विटर पर रह जायेगी तब ऐसी स्थिति निर्मित होती है।

भोपाल में दस दिन के लॉक डाउन पर बोले गृहमंत्री कोरोना जब अपनी स्थति को लेकर भयावता से व्यपकता की ओर बढ़ता है तब चक्र तोड़ना चाहिए लॉक डाउन लगाना पढ़ता है। इसलिए भोपाल कोरोना के चक्र तोड़ने के लिए लॉक डाउन किया जा रहा है। हमने प्रदेश कई जगह लॉक डाउन लगाकर स्थिति को कंट्रोल किया है। हमारी सभी से पार्थना है सब लॉक डाउन में सहयोग करे।

फूलसिंह बरैया के बयान पर बोले नरोत्तम मिश्रा। फूलसिंह बैरिया मेरे मित्र है उनको काफी प्रकार का अनुभव है। फूलसिंह ने कोरोना को बताया था कोरोना को बीजेपी का कमाऊ पूत। भोपाल में आने ओर जाने के लिए ई पास बनेंगे..मेरी सभी बहनों से निवेदन है कि इस बार ई रखी बनाए। कांग्रेस के जो नेता लॉक डाउन पर सवाल उठा रहे है वो गारंटी दे कि वो कोरोना रोक लेगे हम लॉक डाउन हटा लेगे।