इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीती में जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विपक्ष द्वारा देश में चल रहे किसान आंदोलन को बड़ा मुद्दा बनाकर लगातार केंद्र पर हमला बोल रहा है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी इस बात पर जमकर विपक्ष को घेरा और प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को डरपोक मुख्यमंत्री करार दिया है।
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि देश के पीएम ने नरेंद्र मोदी खुद को रवींद्रनाथ टैगौर बनाने की शुरुवात किये है, सीएम शिवराज बहुत ही डरपोक मुख्यमंत्री है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी शासन काल में ही देश में सबसे ज्यादा किसानों का दमन होता है। पीएम मोदी ने शिवराज को किसान पुत्र बनाने की मुहिम शुरू किए है।
उन्होंने आगे कहा कि शिवराज सिंह कोशिश कर रहे है कि विधानसभा सत्र केवल एक दिन का हो जबकि इस बार सत्र में 950 प्रश्न लगे है। जिनमें से 200 से ज्यादा ध्यानाकर्षण सवाल लगाया गया है। पहले से महंगाई की मार झेल रही प्रदेश की जनता के लिए बीजेपी सरकार ने बिजली की दरें दो फीसदी बढ़ा दी गई है।