भोपाल : हाल ही में मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव हुए हैं और अब सभी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस बार चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी ने खूब दम लगाया है, हालांकि अब देखना होगा कि कौन सी पार्टी को कितनी सीट मिलती है।
इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता और भिंड जिला के दबोह नगर परिषद के उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बारे में जानकारी देते हुए चौधरी हाकिम सिंह ने बताया कि उन्हें कल रात एक धमकी भरा फोन आया। अज्ञात युवक ने उनसे कहा कि ‘बहुत हवा में उड़ रहे हो। हवा में उड़ना बंद कर दो वरना 24 घंटे में तुम्हें खत्म कर दूंगा।।
बताया जा रहा है कि, इस मामले की जानकारी उन्होंने फौरन पुलिस को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है और धमकी देने वाले को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। बता दें, इस मामले को लेकर चौधरी हाकिम सिंह ने वीडियो जारी कर भिंड एसपी से अपनी सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
उन्होंने नगर निरीक्षक और टीआई को फोन लगाया। रात हो जाने की वजह से वे फोन नहीं उठा सके। सुबह थाने जाकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल उनके भाई का डकैतों ने अपहरण किया था। अब उन्हें इस तरह की धमकी मिल रही है। जल्द से जल्द मोबाइल नंबर ट्रेस कर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।