कांग्रेस में अब गुलाम को लेकर मतभेद, बिश्नोई ने भड़कते हुए कहा- वो पार्टी तोड़ने की साजिश रच रहे

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान में बीते कई दिनों से मतभेद बना हुआ है. पार्टी की लगातार होती हार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीते दिनों आत्ममंथन के लिए कहा था. उनके इस बयान के कांग्रेस के दिग्गजों ने ही घर निंदा की थी और अधीर रंजन चौधरी ने तो उन्हें अपनी पार्टी का नेता मानने से भी इंकार कर दिया था.

अब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से नाराजगी जताते हुए बयान जाहिर किया है. इसे लेकर भी वे लगातार भारतीय जनता पार्टी के साथ ही अपने पार्टी के नेताओं के भी निशाने पर हैं. कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को गुलाम पर जमकर भड़ास निकाली.

गुलाम पर आरोप लगते हुए बिश्नोई ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद विरोधी दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, गुलाम ने पिछ्ला चुनाव 15 साल पहले जीता था. उनका इतिहास ही क्या है. केवल तीन चुनाव आप अपने पूरे राजनीतिक करियर में जीत सके हैं. आपको जो कुछ भी मिला गांधी परिवार के कारण ही मिला है. गुलाम को जिस परिवार ने पांच बार राज्यसभा के लिए मनोनीत किया, वे उसी पार्टी और परिवार के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं.

गुलाम को लेकर आगे बिश्नोई ने कहा कि, आपसे ज्यादा चुनाव मैंने जीते हैं. आप अन्य दलों के साथ मिलकर कांग्रेस को तोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम आपको इसमें कामयाब नहीं होने देंगे. बता दें कि इससे पहले गुलाम को कुलदीप बिश्नोई ने आरोप लगते हुए कहा था कि वे गांधी परिवार के साथ ‘गद्दारी कर रहे हैं.