कांग्रेस नेता ने कंगना को कहा “नाचने गाने वाली”, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड पंगा क्वीन कंगना रनौत इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में है। वह लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर ट्रोल हो रही है। वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय देती है। कंगना की बातें कुछ लोगों को पसंद आती हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो उनकी राय को बिल्कुल पसंद नहीं करते। इन दिनों वह अपनी कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन उसके बावजूद भी वह लगातार हर मुद्दे पर अपनी रे देती नजर आ रही है।

ऐसे में अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के एक कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुखदेव पानसे ने ट्वीट कर कंगना को ‘नाचने गाने वाली’ कह दिया है। इस ट्वीट पर कंगना ने कांग्रेस नेता सुखदेव पानसे की उस टिप्पणी का धाकड़ जवाब दिया है। बता दे, कंगना ने उन्हें ‘मूर्ख’ कहकर संबोधित किया है। दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पानसे ने कंगना को जमकर बुरा-भला कहा,

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut tweet, Kangana Ranaut lashesout to Congress minister, Congress minister called Kangana Ranaut naachne gaane waali, Sukhdev Panse, Social Media, News18, Network 18, कंगना रनौत, कंगना रनौत ट्वीट, सोशल मीडिया, वायरल ट्वीट, बॉलीवुड

उन्होंने अपने बयान में कंगना को ‘नाचने गाने वाली लड़की’ भी कह डाला, जिसपर कंगना ने धाकड़ जवाब देते हुए ट्वीट किया। जिसपर कंगना ने कहा है कि ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका, कैटरीना या आलिया भट्ट नहीं हूं। मैं अकेली हूं जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था। मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म को मना कर दिया था, जिसकी वजह से पूरा Bullywoodiya गैंग मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई हैं। मैं एक राजपूत महिला हूं मैं कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।