अक्षय कांति बम को लेकर कांग्रेस नेता की PM मोदी से अपील, कहा – डिफ्यूज ‘बम’ को भाजपा से बाहर फेंकिए

Deepak Meena
Published on:

इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम के नामांकन फॉर्म वापस ले लेने और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाने के बाद से इंदौर की राजनीतिक गरमाई हुई है, देखा जाए तो अब तक कांग्रेस पार्टी के कई नेता और समर्थक बीजेपी का दामन थाम चुके हैं, लेकिन जब से अक्षय कांति बम ने बीजेपी का दामन धामा है।

इसके बाद से ही पार्टी की मुश्किल है बढ़ गई है। अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में ही विवाद की स्थिति पैदा हो गई है। बता दे कि, बड़े नेता इस फेरबदल से काफी ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इंदौर की राजनीति में हुए फेरबदल के बाद कांग्रेस लोगों से नोटा पर वोट की अपील करती हुई नजर आ रही है।


वहीं इस बीच कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर लिखा, “पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का सम्मान कायम रखते हुए भाजपा में शामिल हुए घुसपैठ या डिफ्यूज बम को बाहर फेंक लोकतंत्र का सम्मान बढ़ाइये और देशहित में वास्तविक भाजपा को जीवित कीजिए।”