कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, एक माह पहले हुए थे कोरोना से संक्रमित

Shivani Rathore
Updated on:

बुधवार की अल सुबह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। उन्होंने करीब 3. 30 पर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल अपनी अंतिम सांसे ली। अहमद पटेल के बेटे ने ट्वीट के माध्यम से इस खबर की जानकारी दी। उनके बेटे ने अपने ट्वीट में लिखा कि “अपने सभी शुभचिंतकों से अनुरोध करता हूं कि इस वक्त कोरोना वायरस के नियमों का कड़ाई से पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दृढ़ रहें और किसी भी सामूहिक आयोजन में जाने से बचें।”

आपको बता कि 71 वर्षीय अहमद पटेल एक महीने पहले ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिस के बाद से निरंतर उनका स्वास्थ बिगड़ता ही जा रहा था।

पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं के जताया दुःख
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर ट्वीट करके शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि ‘अपने तेज़ दिमाग़ के लिए जाने जाने वाले पटेल की कांग्रेस को मज़बूत बनाने में भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।’

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीटर के माध्यम से अपना शोक जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “ये एक दुखद दिन है. अहमद पटेल पार्टी के एक स्तंभ थे। वे हमेशा कांग्रेस के लिए जिए और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उनकी कमी महसूस करेंगे. फ़ैसल, मुमताज़ और उनके परिवार को मेरा प्यार और संवेदना। “