कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ICU में भर्ती, हालत गंभीर

Share on:

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ICU में भर्ती कराया गया है. इससे पहले अहमद मेट्रो अस्पताल में भर्ती थे, हालांकि तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया. वे फिलहाल ICU में गंभीर हालत में हैं.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अहमद पटेल को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी 1 अक्टूबर को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा की थी. उन्होंने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा था कि, ”’जांच में मेरे कोविड 19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को अलग कर ले.”

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल अगस्त माह में एकाएक चर्चाओं में आए थे. बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस नेतृत्व के गठन को लेकर चिट्ठी विवाद खूब गरमाया था. इस दौरान कांग्रेस के ही कई नेता अपनी पार्टी से नाख़ुश दिखें थे.सीडब्ल्यूसी की बैठक में पटेल ने आनंद शर्मा पर आरोप लगते हुए कहा था कि, पत्र उन्होंने ही लिखा है. बता दें कि गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक और आनंद शर्मा जैसे जाने-माने नेताओं के उस चिट्ठे पर हस्ताक्षर करने से अहमद ने नाराजगी जाहिर की थी.