MP Politics : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने या भितरघात करने वाले 150 नेताओं और पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 10 दिनों के भीतर जवाब नहीं देने या संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति की अशोक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य राजीव सिंह, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा, पीसी शर्मा, सईद अहमद और हर्ष यादव उपस्थित थे।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि विधानसभा चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए जिन 79 नेताओं को निष्कासित किया गया था, उस निर्णय पर भी मुहर लगाई गई। पार्टी का मानना है कि इस कदम से भविष्य में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर रोक लगेगी।