‘कांग्रेस ने असम को पंजे में जकड़ा, अब ये पंजा…’ असम में बोले PM मोदी, टैबलेट पर देखा रामलला का सूर्यतिलक

srashti
Published on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को असम और त्रिपुरा के दौरे पर है। पीएम ने आज असम के नलबाड़ी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्ष पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजनीतिक लाभ के लिए कांग्रेस ने असम को अपने चंगुल में कर लिया। ताकि उनके लिए लूट और भ्रष्टाचार के रास्ते खुले रहें।

उन्होंने कहा कि अब ये पंजा खुल गया है।असम में हर कोई समर्थन कर रहा है और हर कोई विकास कर रहा है। जिस वक्त मोदी भाषण दे रहे थे, उस वक्त अयोध्या के राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था। मोदी ने अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाई और लोगों से सूर्य तिलक कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। बैठक के बाद, उन्होंने अपने टैबलेट पर सूर्या तिलक देखा और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट भी कीं।

मोदी ने आगे कहा कि जिस नॉर्थ-ईस्ट को कांग्रेस और विपक्ष ने समस्याएं दीं, अलगाववाद को हवा दी। मोदी ने उस उत्तर-पूर्व को गले लगा लिया। कांग्रेस के 60 साल में जो नहीं हुआ, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया। उन्होंने कहा आपका बिजली बिल जीरो हो, इसलिए कम कीमत पर सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा हमने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने ख़रीफ़ फसलों की एमएसपी बढ़ाई है। इससे यहां के किसानों को फायदा हुआ है। किसानों को लेकर बीजेपी सभी योजनाएं जारी रखेगी।