विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला ‘हनुमान’ का साथ

Share on:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होना को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अभी से ही जुट गई है। इस बार कांग्रेस हर मामले में बीजेपी को अभी से ही टक्कर देती ही नजर आ रही है। कर्नाटक फतह करने के बाद से ही कांग्रेसियों के हौसले बुलंद है। हाल ही में प्रियंका गांधी ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था। जो काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी की तरफ से घोषणाओं खड़ी हो रही है। बीजेपी लाड़ली बहना योजना लाकर सभी के दिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रही है तो वहीं कांग्रेस ने भी नारी सम्मान योजना की घोषणा कर दी है। लेकिन चुनाव की सरगर्मी के बीच पार्टी छोड़ने और ज्वाइन करने का सिलसिला भी चल रहा है। अब तक कई दिग्गज कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में।

लेकिन इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। चुनाव से पहले कांग्रेस को रामायण का हनुमान का सपोर्ट मिल चुका है। बता दें कि, विक्रम में सांसद रघुनाथपुर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता को ज्वाइन किया है।

कांग्रेस को ज्वाइन करने के बाद रामायण के हनुमान ने कहा है कि हनुमान का मतलब ही सबकी रक्षा करना सेवा करना ही होता है। अपनी पार्टी के लिए भी वे कुछ ऐसा ही करने वाले हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा मध्य प्रदेश में चल रही पोस्टर बाजी को लेकर भी उन्होंने काफी कुछ कहा है।