छिंदवाड़ा से कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, मेयर विक्रम अहके हुए बीजेपी में शामिल, CM ने दिलाई सदस्यता

srashti
Published on:

देश में एक महीने के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार-प्रसार में लग चुकी है। हालाँकि, कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे है। खासकर मध्य प्रदेश में एक के बाद एक कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्त्ता बीजेपी में शामिल हो रहे है।

‘महापौर विक्रम अहके बीजेपी में हुए शामिल’

इसी बीच कांग्रेस को छिंदवाड़ा से एक और बड़ा झटका लग चूका है। अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद अब छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके बीजेपी में शामिल हो गए हैं। भोपाल में सीएम हाउस पहुंचकर मेयर ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। कल सुबह उनकी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात हुई, जिसमें प्रदेश और छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

‘बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुए’

इसके साथ सीएम और मेयर की विभिन्न कर्मचारी वर्गों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव के बाद विस्तृत चर्चा कर कर्मचारी हित में निर्णय लिये जायेंगे। सूत्रों के मुताबिक, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके और सभापति प्रमोद शर्मा ने रविवार रात प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की। इस बैठक में ही निर्णय लिया गया कि विक्रम और सभापति प्रमोद के साथ छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में कांग्रेसी भाजपा में शामिल होंगे।