कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रवक्ता सलमान निज़ामी पर भड़का सिख समुदाय, लगे देशद्रोह के आरोप

Rishabh
Published on:

इंदौर 01 फरवरी,2021: भारतीय जनता युवा मोर्चे कि क़ानूनी समिति के प्रदेश सह-संयोजक एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि 26 जनवरी को दिल्ली में किसान आंदोलन के नाम पर अकारण अराजकता फैलायी गयी। लाल क़िले की प्राचीर एवं तिरंगे का अपमान और पुलिस के जवानो पर हमला किया गया, यह कांग्रेस की सुनियोजित साज़िश थी, जिसका स्पष्ट रूप से प्रमाण है, कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला द्वारा अपनी ट्विटर आईडी से 26 जनवरी को एक पोस्ट डाली गई।

आपने बताया कि उक्त पोस्ट को वर्तमान का बताकर आमजन व सिख समुदाय की भावनाओं को भड़काने का कार्य कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला एवं कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निज़ामी के द्वारा किया गया। दिल्ली में विगत वर्ष में 17 जून 2019 की घटना की फ़ोटो, जिसमें एक कृपाणधारी सिख के साथ दिल्ली में मारपीट हुयी थी, उक्त कृपाणधारी सिख की चोटों की नुमाइश करता हुआ फ़ोटो देश के गृहमंत्री अमित शाह को इंगित करते हुए एक अत्यंत झूठी टिप्पणी अपने राजनैतिक फ़ायदे एवं देश की जनता,किसानो, एवं विशेषकर सिख समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत कर उन्हें भड़काकर देश में दंगे करवाकर देश की शांति एवं सौहाद्र को खंडित करने के उद्देश्य से रणदीप सुरजेवाला द्वारा किया गया है, जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है।

इसी तरह कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निज़ामी ने अपनी ट्विटर आईडी से एक पोस्ट किसानो एवं देश की जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से डाली है, उक्त पोस्ट से निज़ामी यह भ्रम फैलाना चाह रहा है, की 26 जनवरी को पुलिस की लाठियों द्वारा एक किसान की मौत हो गयी जबकि सभी न्यूज़ चैनलों की खबर से स्पष्ट है, की उक्त व्यक्ति कि मृत्यु आंदोलन के दौरान पुलिस की लाठी से नहीं बल्कि ट्रैक्टर से करतब दिखाते समय ट्रेक्टर पलटने से हुयी है।

 

उक्त दोनों पोस्ट के संदर्भ में भाजयुमो क़ानूनी समिति के प्रदेश सह-संयोजक एड भूपेन्द्रसिंह कुशवाह, भाजयुमो के नगर कार्यालय मंत्री ऋषिसिंह खनूजा, भाजपा आईटी सेल के नगर संयोजक उज्ज्वल फणसे एवं बड़ी संख्या में सिख युवा आज आईजी हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशान्त चौबे से मिले एवं उक्त घृणित व आपराधिक कार्य कर देश में दंगे करवाकर देश की शांति एवं सौहाद्र को खंडित करने का षडयंत्र करने वाले एवं केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की छवि ख़राब करने का प्रयास करने वाले कांग्रेस महासचिव रणदीपसिंह सुरजेवाला एवं कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निज़ामी पर देशद्रोह की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया।