अतिवर्षा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

Ayushi
Updated on:

गत दिवस लगातार हुई तेज बरसात के चलते सारंगपुर की काली सिंध नदी उफान पर आ गई थी जिससे नदी किनारे बसे गांवो में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी तथा इन क्षेत्रों में रहवासियों का एवं फसलों को काफी नुकसान हुआ।

नुकसान का जायजा लेने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अली के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों बिरजीपुर, ब्यावरा मांडू, कूपा,बिदेशी सहित नदी किनारे गांव का दौरा किया एवं ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी तथा स्थानीय प्रशासन से मौके पर ही फोन पर चर्चा की एवं नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजे के लिए एसडीएम महोदय को सारंगपुर पहुचकर ज्ञापन सौंपा।

 

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय,राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सदानी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उदनखेड़ी रामचंद्र नागर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संडावता जसवंत राजपूत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष समीर मेव, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि घनश्याम पाटीदार,हाशिम राही,निजाम कुरेशी पार्षदगण देवी सिंह लववंशी,असलम अली अखलाक मेव और सुनील पाल आदि उपस्थित थे।