UP में कांग्रेस ने रचा इतिहास, चुनाव में किया ऐसा प्रदर्शन

Mohit
Published on:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इस चुनाव में पार्टी को सिर्फ दो ही सीट मिली है. कांग्रेस की इस हार को लेकर कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस का चुनाव में अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन रहा है. बता दें कि, इस चुआव के लिए प्रदेश में खुद प्रियंका गांधी भी मैदान में उतरीं. लेकिन प्रदर्शन को लेकर काम काफी फीका हुआ.

यह भी पढ़े –  Oops Moment की शिकार हुई Yami Gautam, वीडियो वायरल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से सिर्फ आराधना मिश्रा रामपुर से और महराजगंज के फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी को ही जीत मिल सकी है. कांग्रेस के अलावा अन्य दलों ने तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. बता दें कि, आरएलडी ने आठ तो निषाद पार्टी ने छह सीटें जीतीं.

यह भी पढ़े – इस दिन रिलीज होगी Mission Majnu, नए अवतार में दिखें Sidharth Malhotra

दूसरी ओर पंजाब के मुखयमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज यानी शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. आज उन्होंने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ लेने तक जारी रखने के लिए कहा है. मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.