कांग्रेस ने गठित की तीन समिति, मनमोहन-दिग्विजय को मिला स्थान, राहुल-प्रियंका को नो एंट्री

Share on:

नई दिल्ली : कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को आर्थिक, विदेशी व राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों के संबंध में 3 कमेटियां गठित की हैं. इन तीनों ही कमेटी में पांच-पांच नेताओं को स्थान दिया गया है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह इन तीनों की कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं. जबकि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को इन समितियों में स्थान नहीं दिया गया है.

आर्थिक मामलों की समिति…

कांग्रेस की इस आर्थिक मामलों की समिति में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री प चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश को शामिल किया है.

विदेशी मामलों की समिति…

इस समिति में पूर्व पीएम मनमोहन के साथ आनंद शर्मा, शशि थरूर, सलमान खुर्शीद और सप्तगिरि उलका को स्थान दिया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा समिति…

कांग्रेस ने इस समिति में पूर्व पीएम मनमोहन के साथ गुलाम नबी आजाद, वीरप्पा मौली, विंसेंट एच पाला और पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी. वैथिलिंगम को शामिल किया है.