इंदौर: 24 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी महासचिवों को एआईसीसी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में बुलाया है. वहीं इस बैठक का इंतजार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी समय से कर रहे हैं. कमलनाथ जल्द ही एक पद छोड़ सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है. बैठक के अगले दिन यानी 25 जून को सभी अध्यक्ष और विधायक कमलनाथ के घर या प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा हो सकते हैं.
बीते दिनों कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि काम करने वालों को पद दिए जाएंगे. 25 जून को इस मुद्दे पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. सभी जिला और शहर अध्यक्षों को सख्त हिदायत दी गई है कि जो इस मीटिंग में नहीं पहुंचेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस बैठक को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने को लेकर भी कोई फैसला आ सकता है. बता दें इसके पहले भी चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे, जिसके कारण प्रदेश में सरकार बनाने में मदद मिली थी.
अब चार जगह विधानसभा और एक जगह लोकसभा उपचुनाव होना है। यह भी चर्चा है कि लंबी बीमारी के बाद मैदान में लौटे कमलनाथ इस मीटिंग के जरिए बताने की तैयारी कर रहे हैं कि पूरी तरह स्वस्थ हैं और नेतृत्व परिवर्तन की जो बात उठ रही थी, उस पर विराम लगना जरूरी है.