नर्मदा परिक्रमा पर विवादित टिप्पणी करने वाली प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस ने पुतला जलाया

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दशहरे का पर्व बड़े ही सद्भाव के साथ मनाया जाता है व सभी राजनैतिक दलों के नेता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और धार्मिक मंच को साझा भी करते हैं। लेकिन इस बार भोपाल के एमवीएम मैदान में आयोजित दशहरे के कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मंच की मर्यादा का उल्लंघन तो किया ही बल्कि दशहरे के धार्मिक मंच को राजनीतिक मंच बनाकर विपक्षी नेताओं और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ खुलकर बयान दे डाले। यहाँ तक कि प्रज्ञा ठाकुर ने सारी मर्यादाएं तोड़ते हुए नर्मदा परिक्रमा पर ही विवादित बयान दे डाला।

उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा करने से कोई अधर्मी पवित्र नही हो जाता। उनके इस बयान से जहां एक ओर दूसरे भाजपा नेता असहज हो गए तो वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इस घोर निंदनीय बयान के बाद मंच को छोड़कर चले गए। प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान से लाखों लाख नर्मदा परिक्रमा वासी उद्वेलित हो गए क्योंकि वे नर्मदा जी के दर्शन मात्र से पाप मुक्ति की बात पुराणों और शास्त्रों के माध्यम से सुनते आ रहे थे उस तथ्य को भगवा चोला ओढ़ने वाली कथित साध्वी भाजपा नेता भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक मिनट में नकार दिया।

इस पूरे मामले के बाद अपनी धार्मिक भावनाएं आहत होते देख 3300 किलोमीटर की पैदल नर्मदा परिक्रमा करने वाले कांग्रेस नेता रविन्द्र झूमरवाला साहू ने भोपाल के भेल क्षेत्र के महात्मा गांधी चौराहे पर भोपाल कांग्रेस के साथ मिलकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान की भर्त्सना की और सांसद का पुतला दहन किया। कांग्रेस नेता रविन्द्र साहू ने कहा कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान अति निन्दनीय है और मुझ जैसे लाखों परिक्रमावासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाला है। क्या स्कंद पुराण में नर्मदा जी की वर्णित महिमा गलत है? नर्मदा परिक्रमा वासी रविन्द्र साहू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने प्रदर्शन स्थल पर सीएसपी गोविंदपुरा को ज्ञापन सौंपा और रविन्द्र साहू ने व्यक्तिगत रूप से गोविंदपुरा थाने पहुंचकर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने को लेकर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ एफआईआर करने के लिए आवेदन भी प्रस्तुत किया।

प्रदर्शन स्थल पर भोपाल शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद मनीष यादव, प्रकाश चौकसे, मुजाहिद सिद्दीकी, संतराम दुवे, सुनील बोरसे, परितोष नंदी, रामपाल दोषले, अभिषेक तिवारी, गिरीश साहू ,बंटी साहू, नरेंद्र सैयाम, आकाश खरे, लाल बहादुर, चेतन साहू, जितेंद्र साहू, प्रदुमन तिवारी, अनिल पवार, नवीन खेश , यशोदा पांडे, सीता विश्वकर्मा, सोनू लोधी, किशन भाटी, दीपक दोशले, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, अजय साल्वे, कन्हैया गिरी, दीपक गुप्ता, चंदन रात व योगेंद्र कोशल , मनीष तोलानी ,सहित भारी संख्या में अन्य कांग्रेस जन उपस्थित थे।