भोपाल – 18 मार्च 2021: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज सुबह से सोशल मीडिया पर दो मासूम बच्चियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है ,जिसमें उक्त दोनों मासूम बच्चियां भाजपा कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में एक अधेड़ व बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा उनके साथ पिछले कई माह से किए जा रहे यौन उत्पीड़न को लेकर अपनी व्यथा बता रही है।
उक्त वायरल वीडियो से यह स्पष्ट हो रहा है कि उक्त दोनों मासूम बच्चियां अध्ययन के लिए नियमित रूप से भाजपा कार्यालय के नानाजी देशमुख पुस्तकालय में जाती रहती हैं और वहां उनके साथ पिछले कई माह से किसी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किया जा रहा है।चूँकि उक्त मामला भाजपा कार्यालय से जुड़ा हुआ है , मामला बेहद गंभीर है इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि वीडियो में दिख रही उक्त दोनों मासूम बच्चियों से तत्काल बयान लेकर ,पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर ,सत्यता का पता लगाकर , दोषी व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
वहीं कांग्रेस भाजपा नेतृत्व से भी मांग करती है कि वह इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करें कि क्या मामा शिवराज जी के राज में मासूम भांजियाँ भाजपा कार्यालय में भी सुरक्षित नहीं है ?
क्या ज्ञानवर्धन व अध्ययन के लिए आने वाली मासूम बच्चियों के साथ भाजपा कार्यालय में यौन उत्पीड़न के प्रयास होते हैं ? भाजपा नेतृत्व को इन सारे आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए ?