मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की 15 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा

Akanksha
Published on:
congress

भोपाल। कोरोनाकाल के चलते मध्यप्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के पहले ही 27 में से 15 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने 15 अधिकृत प्उम्मीदवारों में से उपचुनाव वाली सभी आरक्षित विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

बता दे कि यह सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी मुकुल वाससनिक ने जारी की। सूची के अनुसार दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर, अंबाह से सत्यप्रकाश सकवार, गोहद से मेवाराम जाटव, बमोरी से कन्हैयालाल अग्रवाल, ग्वालियर से सुनील शर्मा, भांडेर से फूलसिंह बरैया, करैरा से प्रागीलाल जाटव, अशोकनगर से आशा दोहरे, अनूपपुर से विश्वनाथ सिंह कुंजाम, डबरा से सुरेश राजे, हाट पीपल्या से रणवीर सिंह बघेल, सांची से मदनलाल चौधरी अहिरवार, आगर से विपिन वानखेड़े, नेपानगर से रामकिशन पटेल और सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू को प्रत्याशी बनाया गया है। अब पार्टी को मुरैना जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, भिंड जिले की मेहगांव, ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व, शिवपुरी जिले की पोहरी, सागर जिले की सुरखी, छतरपुर जिले की बड़ा मलहरा, खंडवा जिले की मंधाता, अशोक नगर जिले की मुंगावली, धार जिले की बदनावर और मंदसौर की सुवासरा विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी चयन शेष रह गया है।

कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट –