लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रचार समिति का किया ऐलान, देखें लिस्ट

Deepak Meena
Published on:

राजनीतिक पार्टियां अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है। बता दें कि, 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस को पूरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय जनता पार्टी के हाथ बड़ी जीत लगी। ऐसे में दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ गई है।

ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आगामी अपनी प्रचार समिति का ऐलान कर दिया है। इस समिति में अजय माकन, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, पवन खेड़ा, गुरदीप सप्पल और सुप्रिया श्रीनेत का नाम शामिल है। बता दें कि, सूची में शामिल सभी कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू करदी है।