कांग्रेस और सपा की बैठक रद्द, दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग पर होनी थी चर्चा

Deepak Meena
Published on:

नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग को लेकर आज समाजवादी पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस राष्ट्रीय संगठन समिति की बैठक होना थी जो कि रद्द हो चुकी है।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बिचार चल रहा है। इसके चलते ही आज मीटिंग होना थी जो की रद्द हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के दिल्ली आवास पर पहले समाजवादी पार्टी और उनके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होना थी।

गौरतलब है कि, सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस नेताओं की आम आदमी पार्टी और सपा नेताओं के साथ पहले बैठक हो चुकी है। बताया जा रहा है सपा नेताओं द्वारा ही सीट शेयरिंग का फार्मूला कांग्रेस को बताया गया जिसके बाद से ही कांग्रेस इस फार्मूले पर लगातार मंथन कर रही है।

पहले पार्टियों के बीच में औपचारिक बैठक हुई थी, लेकिन आज होने वाली बैठक में कई बड़े निर्णय निकलकर सामने आने वाले थे, लेकिन बैठक रद्द हो चुकी हालांकि अब देखना होगा कि अगली बैठक कब होती है। पहले राउंड में हुई बैठक में सीटों पर फैसला नहीं हो पाया था इसके चलते आज बैठक रखी गई थी।