भोपाल : लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस में भगदड़ का दौर जारी है। आए दिन पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं, जिसकी वजह से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ रही है। देखा जाए तो अब तक कांग्रेस के 17000 से ज्यादा लोग पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं।
बता दें कि, मध्यप्रदेश कांग्रेस से रोजाना कोई का कोई पार्टी छोड़ रहा है आज भी मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव मदन शर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। मदन शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इस्तीफा भेजा है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगने वाला यह एक बड़ा झटका है।