आज शिवराज कैबिनेट में कोरोना की थर्ड वेब पर चिंता जताई गई। वहीं इस दौरान आक्सीजन प्लांट को जल्द से जल्द लगाने के निर्देश दिए गए है। कहा गया है कि चिंहित स्थानों पर जल्द से जल्द आक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। प्लांट के लिए सरकारी सब्सिडी यथावत भी जारी रहेगी। इस दौरान आज सीएम ने सोलर पंप योजना को भी मंजूरी दे दी गई। योजना में किसानों की हिस्सेदारी ज्यादा होगी। योजना में अब किसानों को देने ज्यादा पैसे होंगे। बता दे, बड़े किसानों की हिस्सेदारी मामूली बढ़ी जहां बिजली नहीं, वहां योजना का लाभ ज्यादा दें। डायल 100 का करार कैबिनेट ने बढ़ाया है। शहडोल बस डिपो की संपत्ति बिकेगी।