अरविंद केजरीवाल और मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए क्या है आरोप

Share on:

नई दिल्ली। इन दिनों संसद की नई इमरात के उद्घाटन को लेकर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई के दिन करेंगे, लेकिन इस उद्घाटन को लेकर कई विपक्षी दल मोदी सरकार के इस फैसले से नाखुश है। कांग्रेस समेत 21 दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है।

अब खबर आ रही है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काऊ बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। आरोप लगाया गया है कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने नए संसद भवन के उद्घाटन के संबंध में राष्ट्रपति मुर्मू की जाति का हवाला देते हुए भड़काउ बयान दिया।

Also Read – बैंक में एफडी कराने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा इतना ज्यादा पैसा

विपक्षी दलों को आपत्ति है कि संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो न हो बल्कि राष्ट्रपति के हाथों हो। इसे राष्ट्रपति का अपमान बताया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बता दें कि आईपीसी की धारा 121, 153ए, 505 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।