इंदौर। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशानुसार मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने विद्युत कर्मचारी शिकायत निराकरण के लिए समिति गठित की है। इसमें कंपनी स्तर की निराकरण समिति में मुख्य महाप्रबंधक अध्यक्ष, वित्त अधिकारी व संयुक्त सचिव सदस्य होंगे। रीजन स्तर की समिति में कार्यपालक निदेशक अध्यक्ष, अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं मानव संसाधन शाखा प्रभारी सदस्य रहेंगे। सर्कल स्तर की कर्मचारी शिकायत निराकरण समिति में अधीक्षण यंत्री अध्यक्ष, कार्यपालन यंत्री, विधि सहायक, मानव संसाधन विभाग प्रभारी सदस्य रहेंगे। इन समितियों के गठन का उद्देश्य कर्मचारियों, अधिकारियों की शिकायतों व समस्याओं का समय पर समाधान कर उनकी दक्षता में वृद्धि करना है।
— Advertisement —