मतदान जागरूकता के लिए संकल्प-पत्र के द्वारा प्रतिबद्धता, घर-घर जा कर दिया जा रहा है मतदान निमंत्रण

srashti
Published on:

लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदान में इन्दौर को नम्बर वन बनाने के लिए अनेक नवीन प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इसी कड़ी में युवाओं और दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में रहने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की गई है।

जिसमें सभी महाविद्यालयों में छात्रों को मतदान के अधिकार का महत्व समझाते हुए मतदान करने का संकल्प ऑनलाइन गूगल फॉर्म से भरवाए जा रहे है। इसी प्रकार दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक ग्राम पंचायतों के माध्यम से घर-घर जाकर मतदान निमंत्रण दे कर स्वेच्छा से संकल्प पत्र भरवाए जा रहे है।

मतदाता अपने परिवार सहित मतदान दिवस पर मतदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करने के साथ-साथ क्षेत्र के 5 अन्य व्यक्तियों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करने के संबंध में उल्लेख है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की पहल से केवल महाविद्यालयीन छात्रों के माध्यम से प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं को अपितु ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने में मदद मिल रही है।